मोदी का नाम लेने से डरते हैं शहबाज! पाक सांसद ने संसद में खोली सरकार की पोल

7
Operation Sindoor

Operation Sindoor:भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की राजनीति में भी उथल-पुथल मच गई है। जहां सीमा पर सैन्य झड़पें तेज हो रही हैं, (Operation Sindoor)वहीं इस्लामाबाद की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भारत के प्रति ‘नरम’ नीति को लेकर तीखी आलोचना होने लगी है।


“शहबाज गीदड़ हैं”: 

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ बेहद तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने संसद में कहा, “जब पूरा देश भारत के खिलाफ एकजुटता की मांग कर रहा है, हमारे जवान सरहद पर शहीद हो रहे हैं, तब प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक शब्द तक नहीं बोल पा रहे। क्या यह नेतृत्व है या कायरता?”


“देश का प्रधानमंत्री बुजदिल हो तो फौज क्या उम्मीद करे?”

शाहिद अहमद ने आगे कहा, “देश का प्रधानमंत्री आईना होता है। जब वह ही बुजदिल हो, मोदी का नाम लेने से भी डरता हो, तो सरहद पर खड़ा जवान किससे उम्मीद करे?” उन्होंने कहा कि ऐसे समय में देश को साहसी नेतृत्व की जरूरत है, न कि ऐसे प्रधानमंत्री की जो दुश्मन के खिलाफ बोलने से भी कतराए।


पाक सेना का दावा: भारत के 35 ड्रोन मार गिराए

पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि हालिया ड्रोन हमलों के दौरान उन्होंने भारत के कुल 35 ड्रोन मार गिराए हैं। उनके अनुसार इन हमलों में अब तक 31 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई है और 57 घायल हुए हैं। गुरुवार को सेना ने 25 ड्रोन गिराने का दावा किया था।

पाकिस्तानी सेना के अनुसार भारत ने 9 विभिन्न ठिकानों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें सैन्य और नागरिक दोनों प्रकार के लक्ष्य शामिल थे। हालांकि, इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है और भारत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here