special police operation: जिले की राजगढ़ पुलिस ने न्यांगली गांव निवासी MLA वीरेंद्र सिंह की हत्या के प्रयास के मामले में 10 साल से फरार चल रहे रमेश जाट पुत्र धर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। (special police operation)आरोपी को जोधपुर के सरदारपुरा इलाके से दबोचा गया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
अभियान के तहत मिली सफलता
एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध आग्नेयास्त्रों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 31 जुलाई 2007 को हत्या के इरादे से फायरिंग के मामले में फरार चल रहे रमेश जाट को गिरफ्तार किया गया।
साधु का वेश बनाकर घूम रहा था आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रमेश जाट साधु का वेश बनाकर लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। विशेष टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर नज़र रखते हुए सूचना जुटाई और जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम की विशेष भूमिका
एसएचओ पुष्पेंद्र झाझडिया के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। टीम में कांस्टेबल महेंद्र और अजय कुमार का विशेष योगदान रहा। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद राजगढ़ उपकारागृह में दाखिल कराया गया। आरोपी रमेश जाट पर हत्या के इरादे से गोली चलाने का गंभीर आरोप था। गिरफ्तारी के बाद मामले में न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा।