मिस्ट्री गर्ल और तहव्वुर राणा: आतंकी से जुड़े राज, आगरा की गलियों में क्या था रहस्य?

Tahawwur Rana

Tahawwur Rana: मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड और आतंकवादी तहव्वुर राणा से एनआईए हेडक्वार्टर में लगातार पूछताछ की जा रही है। इस दौरान कई अहम खुलासे हो रहे हैं, जिनमें सबसे चौंकाने वाला है वह मिस्ट्री गर्ल, जो तहव्वुर राणा के साथ भारत में दिखी थी। (Tahawwur Rana) खासतौर पर यूपी के आगरा और हापुड़ में तहव्वुर राणा को जिस संदिग्ध महिला के साथ देखा गया, उस महिला को लेकर एनआईए की टीम तगड़ी पूछताछ कर रही है।

मिस्ट्री गर्ल का रहस्य: क्या है उसकी पहचान?

एनआईए अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह मिस्ट्री गर्ल कौन थी, जिसे तहव्वुर राणा ने अपनी “हेगम” बताया था। क्या वह महिला उसकी पत्नी थी या फिर कोई संदिग्ध महिला आतंकी? तहव्वुर राणा और वह महिला जिन इलाकों में साथ देखे गए थे, उन स्थानों की भी पहचान की जा रही है। तहव्वुर राणा ने भारत के विभिन्न स्थानों पर कई आतंकी गतिविधियों की रेकी की थी, और अब एनआईए उस मिस्ट्री गर्ल के बारे में सच्चाई जानना चाहती है।

आतंकी तहव्वुर राणा और आर्मी ड्रेस का शौक

एनआईए की पूछताछ में यह भी पता चला कि तहव्वुर राणा को पाकिस्तानी आर्मी की ड्रेस से गहरा लगाव था। तहव्वुर ने बताया कि वह पाकिस्तानी आर्मी की वर्दी पहनकर आतंकी गतिविधियों में शामिल होता था और सज्जिद मीर और मेजर इकबाल जैसे आतंकियों से मिलता था। राणा का यह शौक उसकी आतंकवादी मानसिकता को और अधिक संदिग्ध बना देता है।

तहव्वुर राणा का परिवार और उसकी आतंकी गतिविधियाँ

तहव्वुर राणा का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचबुतनी गांव में हुआ था। उसके पिता एक स्कूल के प्रिंसिपल थे, और उसके दो भाई हैं, जिनमें से एक आर्मी में मनोचिकित्सक है जबकि दूसरा पत्रकार है। तहव्वुर ने अपनी पढ़ाई पाकिस्तान के कैडेट कॉलेज हसन अब्दाल से की थी, जहां उसकी मुलाकात आतंकवादी डेविड हेडली से हुई थी। बाद में वह अपनी पत्नी के साथ कनाडा शिफ्ट हो गया, जहां उसने इमिग्रेशन सर्विस और हलाल मीट का बिजनेस शुरू किया। राणा की भारत विरोधी मानसिकता और आतंकवादी संगठनों से उसकी नजदीकी उसे एक खतरनाक साजिशकर्ता के रूप में प्रस्तुत करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here