monsoon alert: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मानसून की बारिश लगातार जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 14 जुलाई को भी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 28°C के आस-पास रहेगा।
उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और मऊ शामिल हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
पश्चिमी भारत के राज्यों पंजाब और हरियाणा में आज भारी बारिश हो सकती है। साथ ही पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में भी 14 से 15 जुलाई के बीच मूसलाधार बारिश का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम रौद्र रूप दिखा रहा है। हिमाचल में पहले ही भारी बारिश के चलते कई जगह जान-माल का नुकसान हो चुका है। अब 14 से 17 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
पूर्वोत्तर भारत में 14 से 19 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 19 जुलाई तक लगातार बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन राज्यों में जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।