गंगानगर की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 जीता, अब थाईलैंड में भारत का तिरंगा फहराएंगी!

29
Miss Universe India 2025

Miss Universe India 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का नतीजा घोषित हो गया है। इस बार का ताज गंगानगर की रहने वाली और दिल्ली में मॉडलिंग कर रही मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा। मनिका ने देशभर से (Miss Universe India 2025)आई 50 प्रतिभागियों को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया। अब वे इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

आत्मविश्वास और साहस से मिली जीत

मनिका ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी यात्रा गंगानगर से शुरू हुई और दिल्ली में उन्होंने प्रतियोगिता की तैयारी की। उन्होंने कहा, “हमें अपने भीतर आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत है। इस सफर में कई लोगों ने मेरा साथ दिया और मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाया। प्रतियोगिता सिर्फ एक क्षेत्र नहीं, बल्कि एक ऐसी दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है।”

जूरी और पूर्व विजेताओं ने दी शुभकामनाएं

अभिनेत्री और प्रतियोगिता की जूरी सदस्य उर्वशी रौतेला ने मनिका की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मुकाबला बहुत कठिन था, लेकिन सही विजेता सामने आई हैं। उर्वशी ने कहा, “यह मेरे लिए खास है क्योंकि यह मेरी 10वीं वर्षगांठ भी है। मनिका निश्चित रूप से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को गौरवान्वित करेंगी।”

पिछले साल की मिस यूनिवर्स इंडिया विजेता रिया सिंघा ने भी मनिका की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनिका ने शानदार प्रदर्शन किया और 50 प्रतियोगियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। रिया ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे थाईलैंड में होने वाले बड़े मंच पर भारत का नाम रोशन करेंगी।

नए मुकाम की ओर कदम

आपको बता दें कि मनिका पहले भी मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीत चुकी हैं। अब उनके सामने और बड़ी चुनौती है- 130 देशों की सुंदरियों के बीच खुद को साबित करना। भारत में उनकी जीत को एक नए मुकाम की शुरुआत माना जा रहा है। गंगानगर की यह बेटी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का झंडा ऊंचा ले जाने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here