मिर्जापुर में शर्मनाक लापरवाही! एंबुलेंस कर्मियों ने गर्भवती को सड़क पर छोड़ा, कीचड़ में हुई डिलीवरी

Mirzapur news
Mirzapur news : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एंबुलेंस कर्मियों ने प्रसव पीड़ा से कराहती गर्भवती महिला को सड़क पर ही उतार दिया, जिसके बाद महिला ने कीचड़ भरी जमीन पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। (Mirzapur news)अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं।

सड़क पर डिलीवरी से मचा हड़कंप

घटना मिर्जापुर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बरौंधा की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी खुर्द गांव निवासी अतीक अहमद की पत्नी अरवी बानो को सोमवार रात अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने 102 एंबुलेंस सेवा पर कॉल कर सहायता मांगी।

एंबुलेंस महिला को लेकर न्यू PHC बरौंधा के लिए रवाना हुई, लेकिन आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद एंबुलेंस कर्मियों ने गेट के बाहर सड़क पर ही महिला को उतार दिया। दर्द से कराह रही महिला ने कीचड़ भरी जमीन पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। बाद में अस्पताल कर्मियों ने मां-बेटी को भर्ती कराया।

“डेढ़ घंटे तक घुमाते रहे, फिर अस्पताल गेट पर छोड़ गए”

महिला के पति अतीक अहमद ने एंबुलेंस स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि, “दूरी महज आधे घंटे की थी, लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने डेढ़ घंटे में अस्पताल पहुंचाया। पहुंचने के बाद भी उन्होंने अंदर ले जाने के बजाय सड़क पर उतार दिया और वहां से चले गए।” घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया, डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि, “मामले की जांच की जा रही है और 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश

इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में महिला सड़क किनारे कीचड़ में लेटी दिखाई दे रही है और नवजात बच्ची उसके पास पड़ी है। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद दोषी एंबुलेंस कर्मियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version