Khatu Shyamji Corridor: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत श्री खाटू श्यामजी कॉरिडोर के विकास कार्यों की समीक्षा की। यह बैठक मंगलवार को पर्यटन भवन में आयोजित हुई, जिसमें संबंधित अधिकारी और (Khatu Shyamji Corridor)स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि खाटू श्यामजी राजस्थान की सबसे बड़ी धार्मिक स्थली है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है, लेकिन जिम्मेदारी भी कि हर श्रद्धालु को बेहतर अनुभव मिले। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों से दर्शन प्रक्रिया और सुविधाएं दोनों ही आसान और व्यवस्थित होंगी।
स्थानीय सुझावों से बनेगा मजबूत विकास प्लान
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनमें स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की राय शामिल हो। उन्होंने कहा कि सभी के सुझावों से ही ऐसा प्लान तैयार होगा जिससे श्रद्धालु और निवासी दोनों संतुष्ट रहेंगे। यातायात, अतिक्रमण और पार्किंग जैसी प्रमुख समस्याओं को दूर करने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है, जो जल्द ही ठोस सुझाव देगी।
सरकार देगी पूरा सहयोग, बजट में होगा प्रावधान
दिया कुमारी ने कहा कि कमेटी के सुझावों पर सरकार तेजी से कार्रवाई करेगी। आवश्यकता होने पर राजस्थान सरकार के आगामी बजट में इस परियोजना के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत केंद्र से मिले फंड का पूरी पारदर्शिता के साथ उपयोग होगा।
बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी
बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की। इसमें प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर भावना शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान मेला प्राधिकरण अशोक कुमार सांखला, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग आनन्द कुमार त्रिपाठी, एसडीएम मोनिका सारस्वत, एएसपी दीपक गर्ग और श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान मौजूद रहे।
इसके अलावा खाटूधाम व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनू जोशी, पूर्व चेयरमैन पवन पुजारी सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरएसआरडीसी और पीडीकोर के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
