थाली में आया कुछ ऐसा, जिससे महिला ने कहा- “मैं अपवित्र हो गई”… रेस्टोरेंट पर गंभीर आरोप!

1
Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ग्राहक को रेस्टोरेंट ने पनीर की डिश की जगह चिकन परोस दिया। महिला ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं और शुद्ध शाकाहारी हैं। बिना जानकारी के(Lucknow News) उन्होंने वह डिश खा ली, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद आहत हुईं।

प्योर वेज ऑर्डर में भेजा चिकन, खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

यह घटना विभूतिखंड थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, गोमती नगर स्थित ‘चाइनीज वॉक’ रेस्टोरेंट से महिला ने ड्राई चिली पनीर का ऑर्डर दिया था। लेकिन उसके स्थान पर रेस्टोरेंट ने चिकन काली मिर्च भेज दी। महिला को इसकी जानकारी नहीं थी, और उन्होंने वह खाना खा लिया। बाद में जब सच्चाई सामने आई, तो उन्हें उल्टियां, घबराहट और बेचैनी महसूस हुई।

परिवार में आक्रोश, रेस्टोरेंट ने नहीं दिखाई जिम्मेदारी

पीड़ित महिला के परिजन मनीष तिवारी ने जब रेस्टोरेंट से शिकायत की, तो वहां के कर्मचारियों ने माफी मांगने के बजाय अहंकारी और टालमटोल वाला रवैया अपनाया। आरोप है कि कर्मचारियों ने बात को हल्के में लिया और उल्टा बहस करने लगे। इससे पीड़ित परिवार को मजबूरन पुलिस में शिकायत करनी पड़ी।

सीएम पोर्टल पर शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

परिवार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और विभूतिखंड थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेस्टोरेंट प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

घटना से जुड़ी वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोगों में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश है। गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जब ऑनलाइन फूड डिलीवरी या रेस्टोरेंट्स में वेज के नाम पर नॉनवेज परोसा गया।

पुलिस और प्रशासन से मांग की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here