Rajasthan: खेत के रास्ते का राज़: चचेरे भाई की मौत के पीछे की सच्चाई आई सामने

0
RajasthanCrimeNews

RajasthanCrimeNews: पिंडवाड़ा पुलिस ने अजारी गांव के सारणफली क्षेत्र में खेत में रास्ते के विवाद के चलते चचेरे भाई की हत्या के मामले में फरार (RajasthanCrimeNews)आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कुल्हाड़ी से हमला कर की हत्या

पुलिस के अनुसार, आरोपी वीरमाराम पुत्र भुराजी गरासिया ने अपने चचेरे भाई प्रभुराम पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। यह हमला 5 दिसंबर को हुआ, जब प्रभुराम खेत पर सिंचाई कर रहा था। सिर पर कुल्हाड़ी से किए गए वार के कारण प्रभुराम की मौके पर ही मौत हो गई।

रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद

सारणफली निवासी तलसाराम पुत्र देवाराम गरासिया ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार का पुश्तैनी रास्ता वीरमाराम के खेत से होकर गुजरता था। हाल ही में वीरमाराम ने अपने खेत में से रास्ते की मांग की थी, जिसे प्रभुराम ने अस्वीकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर वीरमाराम और उसके बेटे विक्रम ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

पिंडवाड़ा थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरमाराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here