ACB: राजस्थान के करौली जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर करौली इकाई ने (ACB) कार्यवाही करते हुए पूरन चंद खारवाल, पटवारी, पटवार हल्का सायपुर व गुनेसरा को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
क्या था मामला?
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, एसीबी की करौली इकाई को एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि आरोपी पटवारी पूरन चंद खारवाल कृषि भूमि के नामांतरण के लिए 8 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई की और आरोपी पटवारी को 6,500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत के दौरान पहले भी ली गई थी रिश्वत
उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 1,500 रुपये की रिश्वत भी ले ली गई थी।
एसीबी की जांच जारी
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और कार्यवाही जारी है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी अनुसंधान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।