Jodhpur: निजी स्कूल में 8 साल के बच्चे पर बर्बरता, शिक्षकों ने बेरहमी से पीटा, गंदा पानी पिलाया

0
Jodhpur Crime

Jodhpur Crime: जोधपुर के ओसियां तहसील के प्रतापनगर स्थित एक निजी स्कूल में दो शिक्षकों ने मिलकर आठ साल के मासूम छात्र को बेरहमी से पीटा। (Jodhpur Crime)बच्चे को पट्टों और डंडों से मारने के साथ-साथ गंदा पानी भी पिलाया गया। पिटाई के कारण बच्चा बेहोश हो गया और जब घर लौटा तो गुमसुम रहने लगा। परिजनों को कपड़े बदलते समय घटना का पता चला।

चौथी कक्षा का छात्र, स्कूल वैन से लौटा था घर

पीड़ित बच्चे के पिता ने ओसियां पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा चौथी कक्षा में पढ़ता है और 12 फरवरी को रोज की तरह स्कूल वैन से सुबह 9 बजे स्कूल गया था। शाम 5 बजे जब वह वापस लौटा, तो घर में आकर चुपचाप एक कमरे में जाकर सो गया।

बच्चे के शरीर पर मिले गंभीर चोटों के निशान

परिजनों ने जब बच्चे के कपड़े उतारे, तो उसकी पीठ, चेहरे और नाक पर गंभीर चोटों के निशान थे। उसकी चमड़ी तक निकल चुकी थी और नाक से खून बह रहा था। बच्चे ने बताया कि उसे लक्ष्मण सर और बड़े सर तिलोक ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा।

गंदा पानी पिलाया, दो घंटे कमरे में रखा बंद

बच्चे ने अपने पिता को बताया, “मुझे पट्टों, डंडों और थप्पड़ों से इतना पीटा कि मैं बेहोश हो गया। इसके बाद मुझे टॉयलेट जैसी बदबू वाले गंदे पानी को जबरदस्ती पिलाया गया।” इतना ही नहीं, उसे करीब दो घंटे तक एक कमरे में बंद कर डराया-धमकाया गया।

स्कूल प्रबंधन की धमकी, फर्जी डिग्री रैकेट में शामिल होने का आरोप

बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से इस बारे में बात करनी चाही, तो उन्हें धमकाया गया। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि वे बदमाश गैंग रखते हैं और बच्चे का भविष्य खराब कर देंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से फर्जी नर्सिंग और अन्य डिग्रियां बनवाने का काम भी करते हैं।

पुलिस में मामला दर्ज, दो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

ओसियां पुलिस ने मामले में जुवेनाइल जस्टिस (JJ) एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी शिक्षकों लक्ष्मण और तिलोक को नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्कूल प्रबंधन पर भी कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here