14.69 लाख की लूट से दहला जोधपुर, बुलेट पर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने दबोचे तीन!

0
Jodhpur Crime News

Jodhpur Crime News: बासनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक फिल्मी स्टाइल की लूट से हड़कंप मच गया। सांगरिया क्षेत्र में स्थित चैनसुख सुथार की फैक्ट्री के मुनीम राजेंद्र सिंह पूरी नकदी लेकर मालिक के पास जा रहा था। लेकिन उसे क्या पता था कि पहले से घात लगाए बैठे बदमाश उसकी हर हरकत पर नजर रख रहे हैं। जैसे ही वह तनावडा-सांगरिया फांटा के बीच पहुंचा,(Jodhpur Crime News) तेज रफ्तार बुलेट पर सवार लुटेरों ने उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने बाइक के हैंडल पर लटका बैग झपट लिया और हवा से बातें करने लगे।

रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम!

लुटेरे कोई आम अपराधी नहीं थे, बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। हेलमेट लगाए इन बदमाशों ने पहले ही मुनीम की रेकी कर ली थी। उन्हें मालूम था कि उसके पास लाखों रुपये हैं और कब वह किस रास्ते से गुजरेगा। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

परिचित की साजिश? पुलिस जांच में नया मोड़!

वारदात के बाद राजेंद्र सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे उसकी आंखों के सामने से ओझल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि बदमाशों को पैसे की जानकारी पहले से थी, ऐसे में लूट की इस वारदात में किसी परिचित के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here