“जिलों में बदलाव की सच्चाई क्या है?” टीकाराम जूली के बयान से बढ़ी भाजपा की परेशानी

0
Jhunjhunu politics

Tikaram Juli statement: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झुंझुनूं में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान में और अधिक जिलों का निर्माण जरूरी है, ताकि लोगों को उनके नजदीक प्रशासनिक सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने साफ कहा कि अगर नए जिलों के साथ BJP सरकार ने कोई छेड़छाड़ की तो Cogress इसका कड़ा विरोध करेगी। जूली ने यह भी जोड़ा कि राज्य में भाजपा के फैसले राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित हैं और इसका नुकसान आमजन को होगा।

“भाजपा की मंशा पर सवाल, किस अधिकार से जिलों में फेरबदल की मांग?”

जूली ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के 6 जिलों में फेरबदल की मांग पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा किस हैसियत से ऐसा कर रही है? न तो आप कमेटी में हैं और न ही सरकार का हिस्सा। ये मांग सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ से की जा रही है।” जूली ने यह भी कहा कि राठौड़ का बयान पलटना और फिर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को हटाया जाना, इन सबके पीछे गहरी साजिश है।

भजनलाल सरकार पर जूली का तीखा हमला: “विफलताओं का ढेर”

भाजपा की भजनलाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जूली ने कहा कि पिछले 9 महीनों में सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है। बिजली और पानी की किल्लत से लेकर बारिश के दौरान प्रशासन की पोल खुली है। जूली ने कहा, “मुख्यमंत्री अपने ही मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं। मंत्री कुछ नहीं कर पा रहे और उनकी बात तक नहीं सुनी जाती।” शिक्षा मंत्री पर भी हमला करते हुए उन्होंने कहा, “शिक्षा मंत्री सिर्फ बयानबाजी करते हैं और जाति-धर्म का जहर घोल रहे हैं।”

क्या कह रहे हैं जानकार?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि टीकाराम जूली का बयान राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम को और भी गरमा देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here