Cyber Crime: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले में ठगी के फर्जी कॉल सेंटर के जरिए म्यूल अकाउन्ट्स से करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। (Cyber Crime) पुलिस ने साइबर फ्रॉड कॉल सेंटर एवं साइबर फ्रॉड के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाली गैंग के सरगना पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
साइबर फ्रॉड और म्यूल अकाउंट्स से करोड़ों की ठगी
गैंग से मिले बैंक खातों से राजस्थान, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में साइबर पोर्टल पर 90 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। आरोपियों से करीब 5 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीनों जगह से 39 एटीएम कार्ड, 1 कंप्यूटर, 6 लैपटॉप, 15 मोबाइल मय सिमकार्ड, 5 पेमेंट स्कैनर सहित 4 लाख 56 हजार रुपए बरामद किए हैं।
फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि आतिश मार्केट स्थित सन्नी मार्ट में संचालित “जयपुर एप” के नाम से फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई की गई। सेंटर संचालक भृगुपथ मानसरोवर निवासी सुरेंद्र दौतड़, गोखले मार्ग शिप्रापथ निवासी चंद्रशेखर, सरदारशहर चूरू निवासी रितेश जांगिड और महेश स्वामी को गिरफ्तार किया गया।
बैंक खाता किराए पर लेकर ठगी
शिप्रापथ थाना पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत अंता-बारां निवासी यशवंत सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवाओं को लालच देकर ठगी का शिकार बनाता था। वह उनके बैंक खाते किराए पर लेकर उनमें होल्ड किए खातों से रकम ट्रांसफर करता था, जितनी रकम ट्रांसफर करवा लेता उसी अनुपात में साइबर ठगों से आरोपी को कमीशन मिलता था।
ठगी के लिए फ्लैट, दुकान, मॉल किराए पर दिलाने का झांसा
पुलिस ने श्याम नगर में कोतवाली भरतपुर निवासी परमिंदर सिंह उर्फ सन्नी (43) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ जयपुर में 80 से 85 साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज हैं। आरोपी अब तक 50 लाख रुपए की साइबर ठगी कर चुका है।साइबर ठगी से आया हुआ पैसा सीधे सटोरियों के खातों में ट्रांसफर करवाता था। आरोपी जयपुर में फ्लैट, दुकान, मॉल किराए पर दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगता था।