Jaipur Police Commissioner: राजस्थान की राजधानी जयपुर को शुक्रवार को नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है। आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल ने (25 अक्टूबर) औपचारिक रूप से जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपना पदभार ग्रहण किया। सुबह 10 बजे वे कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर पूर्व पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी मौजूद रहे। (Jaipur Police Commissioner) कार्यक्रम में सभी आईपीएस अधिकारी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और थानेदार स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
कानून व्यवस्था पर फोकस
पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद कमिश्नर सचिन मित्तल ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपनी रणनीति साझा की। इस दौरान कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश, एडिशनल कमिश्नर डॉ. राजीव पचार, एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) मनीष अग्रवाल, योगेश गोयल समेत चारों जिलों के डीसीपी उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत में नए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा, “किसी भी प्रकार का अपराध होने पर पुलिस टीम को तुरंत एक्शन में आना होगा। समय पर पुलिस के पहुंचने से केस सॉल्व होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।”
साइबर क्राइम बड़ी चुनौती
सचिन मित्तल ने स्वीकार किया कि साइबर क्राइम आज एक बड़ी चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा, “लोगों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए हम जागरूकता अभियान चलाएंगे और समय-समय पर साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित करेंगे।” पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब किसी भी पीड़ित को मदद के लिए कमिश्नरेट या पुलिस मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि थानों में ही सभी प्रकार की सहायता और न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाएगा।



































































