लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 6 आरोपी गिरफ्तार, 15 अगस्त तक दिल्ली और ग्वालियर में ब्लास्ट की साजिश!

97
Lawrence Bishnoi Gang:

Lawrence Bishnoi Gang: जयपुर पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 15 अगस्त तक दिल्ली और ग्वालियर में ब्लास्ट की साजिश के मामले में छह आरोपियों को जयपुर और निवाई से रविवार को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। (Lawrence Bishnoi Gang)यह गिरफ्तारियां पंजाब के जालंधर स्थित नवाशहर में 7 जुलाई को एक शराब दुकान के बाहर ग्रेनेड से धमाका करने के मामले में की गईं।

गैंग कनेक्शन और विदेशी हैंडलर का खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं, और उनका हैंडलर जिशान अख्तर कनाडा में है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि ग्रेनेड पाकिस्तान से मंगवाया गया था। यह किस प्रकार लाया गया, इसकी जांच अभी जारी है।

पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल ने आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने आरोपियों को पंजाब से आई स्पेशल ऑपरेशन सेल व पुलिस को सौंप दिया है। एडीजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हनुमानगढ़ निवासी संजय नायक, पंजाब के कपूरथला स्थित आलमगीर निवासी सोनू उर्फ काली चीर और जयपुर के माधोराजपुरा निवासी रितिक के अलावा यूपी, निवाई और पंजाब के तीन नाबालिग शामिल हैं। इनमें से यूपी के नाबालिग ने पंजाब में ब्लास्ट किया था।

नाबालिगों को लालच देकर गैंग से जोड़ा जाता था

जांच में पता चला कि जिशान अख्तर, शहजाद और गोपी जैसे गैंग के सदस्य देश के विभिन्न हिस्सों में आपराधिक गतिविधियों को चलाते हैं और स्थानीय नाबालिग किशोरों को पैसों के लालच देकर अपनी गैंग से जोड़ते हैं। इसके बाद ये नाबालिग वारदातों को अंजाम देते हैं। एडीजी दिनेश एम.एन. ने कहा कि पकड़े गए आरोपी भी इंस्टाग्राम और अन्य ऑनलाइन ऐप्स के जरिए जिशान अख्तर से जुड़े थे।

शराब कारोबारी से रंगदारी के लिए धमाका

जिशान अख्तर ने ही नाबालिगों को पंजाब में एक शराब दुकान के बाहर ब्लास्ट करवाया था, क्योंकि शराब कारोबारी ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया था। जिशान अख्तर ने इन नाबालिगों को दिल्ली और ग्वालियर में भी टारगेट दिए थे। ब्लास्ट की सामग्री गैंग के अन्य सदस्य उपलब्ध कराते थे, और टारगेट की जानकारी जिशान ही देता था।

जिशान अख्तर का मुम्बई में बाबा सिद्धीकी हत्या से संबंध

एडीजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि जिशान अख्तर ने मुम्बई में बाबा सिद्धीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिशान अख्तर, पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी, मनु अगवान और गोपी नवाशहरिया पंजाब के सभी गैंग सदस्य आपस में जुड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here