Speeding Thar Incident: गुरुवार रात जयपुर की सड़कों पर एक भयावह हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। सिख समाज के श्रद्धालुओं के बीच भक्ति और आस्था के माहौल में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक बेकाबू थार गाड़ी ने नगर कीर्तन में घुसकर चार लोगों को घायल कर दिया।(Speeding Thar Incident) इस घटना ने न केवल सुरक्षा के सवाल खड़े किए बल्कि एक नाबालिग आरोपी, उसके पारिवारिक पृष्ठभूमि और गाड़ी पर लगे विशेष स्टिकर ने मामले को और पेचीदा बना दिया। राजापार्क इलाके में घटी इस घटना ने लोगों के गुस्से को इस कदर भड़काया कि उन्होंने थार पर हमला कर उसे तोड़फोड़ कर दिया।
तेज रफ्तार थार ने मचाई अफरा-तफरी
गुरुवार रात जयपुर के राजापार्क इलाके में सिख समाज के नगर कीर्तन के दौरान एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने हादसा कर दिया। पंचवटी सर्किल के पास पुलिसकर्मियों द्वारा रुकने का इशारा किए जाने के बावजूद नाबालिग ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। टक्कर के बाद भी वह रुका नहीं और करीब 100 मीटर आगे जाकर भीड़ ने उसे रोका। गाड़ी में सवार चार युवकों में से तीन भागने में सफल रहे, लेकिन भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया।
300 श्रद्धालुओं के बीच हादसा
नगर कीर्तन सिख समाज के 300 से अधिक लोगों के साथ सेठी कॉलोनी गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क की ओर जा रहा था। इसी दौरान पंचवटी सर्किल पर यह हादसा हुआ। घायल होने वालों में गुरमीत सिंह (45), एक महिला और एक बच्ची सहित कुल चार लोग शामिल हैं। हादसे से आक्रोशित लोगों ने थार गाड़ी में तोड़फोड़ की और पंचवटी सर्किल पर जाम लगाकर आदर्श नगर थाने का घेराव किया।
आरोपी हिरासत में, एफआईआर दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लिया और एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। आरोपी ड्राइवर के पिता पुलिस लाइन में तैनात हैं, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया। आदर्श नगर थानाधिकारी धर्म सिंह ने ड्राइवर के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया है।
थार का विवादित रिकॉर्ड
जिस थार (RJ45-CX0109) से हादसा हुआ, उसका ओवरस्पीडिंग का लंबा रिकॉर्ड है। साल 2024 में चार बार इस गाड़ी का चालान हुआ, जिसमें 3 दिसंबर को दिल्ली के सराय काले खां में काटा गया चालान भी शामिल है। इसके अलावा मार्च 2024 में एक ही महीने में चार बार चालान कटा। यह गाड़ी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर पंजीकृत है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सिख समाज ने इस घटना के बाद अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए। नगर कीर्तन जैसे पवित्र आयोजन में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है।