Jaipur Police : राजस्थान पुलिस की इतिहास रचने वाली विदाई पार्टी में इस बार बॉलीवुड की चमक भी देखने को मिली। जयपुर (उत्तर) की डीसीपी राशि डोगरा डूडी के स्थानांतरण पर आयोजित सम्मान समारोह में जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन जैसे फिल्मी सितारों की मौजूदगी ने विदाई को खास बना दिया।
राशि डूडी को विभागीय स्टाफ ने पारंपरिक अंदाज़ में बग्घी में बैठाकर जयपुर (उत्तर) के डीसीपी कार्यालय से विदाई दी। यह दृश्य किसी उत्सव से कम नहीं था,(Jaipur Police) जहां पुलिस विभाग की गरिमा और सांस्कृतिक भावनाएं एक साथ झलक रही थीं।
अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन इन दिनों जयपुर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने डीसीपी राशि डूडी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए विदाई समारोह में शिरकत की और सभी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
नई जिम्मेदारी: राशि डूडी बनीं जयपुर ग्रामीण की एसपी
डीसीपी के रूप में अपने कार्यकाल को याद करते हुए राशि डूडी ने भावुक होकर स्टाफ का आभार जताया। उन्होंने कहा, “टीमवर्क की वजह से हम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रख सके।”
राशि डूडी की जगह अब आईपीएस करण शर्मा जयपुर (उत्तर) के नए डीसीपी बने हैं। उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और अपराध नियंत्रण पर विशेष ज़ोर देने की बात कही।
डीसीपी (पश्चिम) के रूप में हनुमान प्रसाद मीणा और डीसीपी (दक्षिण) के रूप में राजर्षि राज वर्मा ने भी चार्ज संभाल लिया है। दोनों अधिकारियों ने अपने पदभार ग्रहण के बाद तत्काल बैठकें आयोजित कीं और नई कार्यनीति पर चर्चा की।
राशि डूडी की बग्घी में विदाई और बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने इस विदाई को यादगार बना दिया। यह क्षण जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।