जयपुर में भवानी सिंह हत्या का खुलासा: दोस्त नवीन-अजय स्वामी गिरफ्तार, नशे का इंजेक्शन प्रयोग

3
Rajasthan Crime News

Rajasthan Crime News: जयपुर के विद्याधर इलाके में हुई भवानी सिंह हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों नवीन और अजय स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी मजदूरी को लेकर विवाद में थे, जिसके चलते हत्या को (Rajasthan Crime News)अंजाम दिया गया। घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है।

नशे का मिश्रित इंजेक्शन देकर हत्या

पुलिस के अनुसार, आरोपी नवीन ने मृतक भवानी सिंह को नशे का मिश्रित इंजेक्शन लगाकर उसकी जान ले ली। इसके बाद आरोपियों ने मृतक के पास नशे का इंजेक्शन रखकर इसे ओवरडोज़ का मामला दिखाने की कोशिश की। फिर शव को स्कूटी पर लादकर विद्याधर नगर स्थित एक पार्क के बाहर फेंक दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज से खुला रहस्य

डीसीपी नार्थ करन शर्मा ने बताया कि मृतक की हथेली में सिरिंज और पास में इंजेक्शन की शीशी मिली। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज चेक किए, जिससे पता चला कि 19 अक्टूबर की रात करीब 1.45 बजे स्कूटी पर सवार दो लोग शव को अम्बाबाडी पार्क के गेट पर फेंककर फरार हुए।

रेलवे स्टेशन के पास करते थे मजदूरी

पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान के लिए क्राइम सीन के रास्तों और CCTV फुटेज के आधार पर रूट चार्ट तैयार किया। जांच में सामने आया कि मृतक भवानी सिंह और आरोपी नवीन तथा अजय दोस्त थे और जयपुर रेलवे स्टेशन के पास मजदूरी करते थे।

मजदूरी को लेकर चल रही थी रंजिश

सूत्रों के अनुसार, मृतक भवानी सिंह और नवीन कुमार डंगोरिया के बीच खुली मजदूरी को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। 19 अक्टूबर की रात, बडौदिया बस्ती में मेट्रो रेल की खाली जगह पर अकेले बैठे भवानी सिंह को नवीन ने नशे का मिश्रित इंजेक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here