28.6 C
Jaipur
Thursday, October 23, 2025

जयपुर NRI सर्कल: पूर्व मंत्री के बेटे की ऑडी ने स्विफ्ट को मारी टक्कर, घायल पुलकित ने शिकायत की

1
Jaipur Crime News

वाहन दीवार से टकराया

पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी तेज़ थी कि स्विफ्ट कार आगे बढ़कर एक दीवार और डिवाइडर पर बने चबूतरे से जा टकरायी; चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हुआ। ऑडी ने स्विफ्ट के अलावा एक अन्य वाहन को भी टक्कर मारी थी।

समझाने पर की मारपीट

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब दुर्घटना के बाद लोग बाहर निकले और ऑडी चला रहे युवक को लापरवाही के लिए समझाया तो वह आक्रामक हो गया। घायल का आरोप है कि ऑडी चला रहा लड़का खुद को विधायक राजकुमार शर्मा का बेटा युवराज शर्मा बताते हुए उनसे मारपीट की और धमकियाँ दीं।

पुलकित के सिर पर 7 टांके आये। उनके साथ एक मित्र (एक फ्रेंड) भी कार में थी जो घायल हुई—दोनों का अस्पताल में उपचार कर छुट्टी दे दी गयी। प्रतापनगर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल किसीको जीवन-क्षति वाली चोट नहीं आई है। पुलकित ने थाने में बयान दर्ज करवाने के साथ ही मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को कल बयान के लिए थाने बुलाया गया है और पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here