वाहन दीवार से टकराया
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी तेज़ थी कि स्विफ्ट कार आगे बढ़कर एक दीवार और डिवाइडर पर बने चबूतरे से जा टकरायी; चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हुआ। ऑडी ने स्विफ्ट के अलावा एक अन्य वाहन को भी टक्कर मारी थी।
समझाने पर की मारपीट
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब दुर्घटना के बाद लोग बाहर निकले और ऑडी चला रहे युवक को लापरवाही के लिए समझाया तो वह आक्रामक हो गया। घायल का आरोप है कि ऑडी चला रहा लड़का खुद को विधायक राजकुमार शर्मा का बेटा युवराज शर्मा बताते हुए उनसे मारपीट की और धमकियाँ दीं।
पुलकित के सिर पर 7 टांके आये। उनके साथ एक मित्र (एक फ्रेंड) भी कार में थी जो घायल हुई—दोनों का अस्पताल में उपचार कर छुट्टी दे दी गयी। प्रतापनगर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल किसीको जीवन-क्षति वाली चोट नहीं आई है। पुलकित ने थाने में बयान दर्ज करवाने के साथ ही मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को कल बयान के लिए थाने बुलाया गया है और पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।