Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलागाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में अलर्ट पर हैं। खासतौर पर पाकिस्तान सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। (Pahalgam Terror Attack) पाकिस्तान द्वारा लगातार उकसावे की कार्रवाइयों के बीच पंजाब में एक बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया।
ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर ने एक खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई एसबीएस नगर के टिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास के वन क्षेत्र में की गई।
भारी मात्रा में आतंकवादी हथियार जब्त
सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में आतंकी हार्डवेयर बरामद किया, जिसमें शामिल हैं:
2 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG)
2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED)
5 P-86 हैंड ग्रेनेड
1 वायरलेस कम्युनिकेशन सेट
इन हथियारों के जरिए आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी, जिसे वक्त रहते नाकाम कर दिया गया।
ISI और आतंकी संगठन पंजाब में स्लीपर सेल एक्टिव करने की साजिश में प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ISI और उसके सहयोगी आतंकी संगठन पंजाब में स्लीपर सेल नेटवर्क को पुनर्जीवित करने के प्रयास में लगे थे। इसका मकसद भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को सीधी चुनौती देना था।
डीजीपी गौरव यादव ने की पुष्टि
पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा, ISI-समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। SSOC अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर खुफिया सूचना के आधार पर हथियारों का जखीरा बरामद किया है।”
अमृतसर में तीन संदिग्ध गिरफ्तार, विदेशी लिंक की जांच जारी
इस ऑपरेशन से ठीक एक दिन पहले, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने तीन संदिग्धों—विजय मसीह, अग्रेज सिंह और इकबाल सिंह—को गिरफ्तार किया। ये सभी तरनतारन जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से…3 Glock पिस्तौल, 3 Beretta 30 बोर पिस्तौल. 40 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, 1 एक्टिवा स्कूटर , बरामद किया है। इन संदिग्धों के तार ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर धर्मप्रीत सिंह उर्फ धर्म संधू और जस्सा पट्टी से जुड़े पाए गए हैं।