Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले ने देश को हिला दिया। इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग “द रजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) ने ली है। इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, हमले में दो विदेशी और दो स्थानीय आतंकवादी शामिल थे। (Pahalgam Attack) इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद बताया जा रहा है, जो पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट करता है।
पर्यटकों को निशाना बनाया गया
हमला उस वक्त हुआ जब बैसरन घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटका, तमिलनाडु, ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इसके साथ ही नेपाल और UAE के एक-एक पर्यटक और दो स्थानीय लोग भी इस हमले का शिकार हुए। इस हमले को जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है, जिसमें CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था और 40 जवान शहीद हो गए थे।
जयपुर के नीरज उधवानी की दुखद मौत
इस दर्दनाक हमले में जयपुर के रहने वाले 30 वर्षीय नीरज उधवानी भी मारे गए। जानकारी के अनुसार, नीरज और उनकी पत्नी आयुषी पहलगाम में छुट्टियां मना रहे थे जब आतंकवादियों ने हमला किया। मृतक की पत्नी आयुषी ने अपने परिजनों को बताया कि आतंकवादी “नाम पूछ रहे थे और पुरुषों को गोली मार रहे थे, जबकि महिलाओं और बच्चों को अलग कर रहे थे।”
परिवार की गवाही
मीडिया से बात करते हुए नीरज के चाचा भगवान दास उधवानी ने कहा कि आतंकवादी हमले की खबर सुनते ही नीरज के पिता किशोर उधवानी, जो आयकर विभाग में कार्यरत हैं, ने अपनी सहकर्मियों से मदद मांगी। भगवान दास ने बताया कि नीरज दुबई में नौकरी करता था और हाल ही में भारत आया था। नीरज शिमला में एक शादी में शामिल होने के बाद अपनी पत्नी के साथ पहलगाम छुट्टियां मनाने गया था। वह कुछ ही दिनों में दुबई लौटने वाला था।
नीरज और आयुषी की शादी फरवरी 2023 में हुई थी। उनके कोई संतान नहीं थी। फिलहाल, नीरज का पार्थिव शरीर उनके परिवार के साथ जयपुर लौट रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम तक उनका शव जयपुर पहुंच जाएगा।