गौर से देख लो इन खूनी दरिंदों को, जिन्होंने पहलगाम में 26 मासूम टूरिस्टों की जान छीन ली!

Pahalgam Attack

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई। अब इस हमले के आरोपियों की पहली स्केच सामने आ गई है। इन आतंकियों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा के रूप में हुई है।(Pahalgam Attack) सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े हैं, जो लश्कर ए तैयबा का सहयोगी संगठन है। यह स्केच चश्मदीदों के बयानों के आधार पर तैयार की गई है।

केंद्रीय जांच एजेंसी NIA अब TRF के अन्य आतंकियों की तस्वीरों का इन स्केच से मिलान करवाएगी। जांच एजेंसियां इन आतंकियों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।


हमले के बाद जंगलों में छिपे आतंकी, तलाशी अभियान जारी

हमले के तुरंत बाद आतंकी पास के पहाड़ी जंगलों में छिप गए। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी करीब दो हफ्ते पहले ही भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे, और राजौरी से वधावन होते हुए पहलगाम पहुंचे। यह इलाका रियासी और उधमपुर जिले से होकर गुजरता है।


धर्म पूछकर चुन-चुन कर की गई हत्या

हमले में मारे गए पुणे के एक व्यापारी की बेटी, 26 वर्षीय असावरी, ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि आतंकियों ने पुरुष पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और हिंदू होने पर उन्हें गोली मार दी।

असावरी ने बताया कि हमलावरों ने स्थानीय पुलिस जैसी वर्दी पहन रखी थी। उन्होंने कहा, “हम डर कर पास के एक तंबू में छिप गए। छह-सात अन्य पर्यटक भी वहां आ गए। सभी जमीन पर लेट गए ताकि गोलीबारी से बच सकें।”


‘कलमा पढ़वाया, फिर पिता को मारी गोली’

असावरी ने बताया, “आतंकवादी हमारे टेंट के पास आए और गोलीबारी शुरू कर दी। फिर वे हमारे टेंट में घुसे और मेरे पिता को बाहर बुलाया।” आतंकियों ने उनके पिता से इस्लाम की एक आयत (संभवतः कलमा) सुनाने को कहा, और जब वे नहीं सुना पाए तो उन्हें तीन गोलियां मार दीं — सिर, कान के पीछे और पीठ में। असावरी के चाचा को भी आतंकियों ने चार-पांच गोलियां मारीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here