Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूरकी सफलता के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद से रिश्तों को उजागर करने के लिए विशेष डेलीगेशन 33 देशों में भेजे हैं। इस अभियान के तहत AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भी अरब देशों में पाकिस्तान को बेनकाब करने की जिम्मेदारी दी गई है। (Operation Sindoor) कुवैत में भारतीय प्रवासियों से बातचीत के दौरान ओवैसी ने पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों, TRF की भूमिका और FATF ग्रे लिस्टिंग पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुसलमानों के नाम पर झूठा एजेंडा चला रहा है, जबकि भारत में मुसलमानों की संख्या और ईमानदारी दोनों उससे ज्यादा है।
पाकिस्तानी सेना और नेताओं पर चुटकी
पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आर्मी चीफ असीम मुनीर को चीनी रॉकेट फोर्स की तस्वीर गिफ्ट करने को लेकर ओवैसी ने कहा – “ये मूर्ख जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। उन्हें नकल करनी भी नहीं आती।”
ओवैसी ने कहा कि भारत ने दिसंबर 2023 और मई 2024 में संयुक्त राष्ट्र को सूचित किया था कि TRF दरअसल लश्कर-ए-तैयबा का ही नया चेहरा है। उन्होंने यह भी बताया कि पहलगाम हमले के वक्त TRF के चार बयान सामने आए थे, जिनमें से दो बयान पाकिस्तानी छावनी क्षेत्र से जारी हुए थे।
“TRF का नाम छुपा रहा है पाकिस्तान”
ओवैसी ने कहा कि सुरक्षा परिषद ने बयान जारी करने के बावजूद पाकिस्तान ने TRF का नाम छिपाने की पूरी कोशिश की। यह साफ दिखाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को संरक्षण दे रहा है। ओवैसी ने अंत में कहा कि पाकिस्तान के किसी भी दावे को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। “उनके पास ना अक्ल है, ना हिम्मत। बस झूठे दावे और आतंकी संरक्षण में व्यस्त हैं।”

































































