जयपुर में स्पा सेंटरों पर पुलिस का शिकंजा, कमिश्नरेट ने थानों को दिए बंद करने के निर्देश, जानें पूरा मामला”

0
Rajasthan Police Action

Rajasthan Police Action: राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक पहचान के लिए मशहूर है, लेकिन हाल के दिनों में यहां के मॉल, कॉलोनियों और बाजारों में स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियों की खबरें सामने आ रही हैं।

जयपुर में तेजी से बढ़ते स्पा सेंटरों के नाम पर अवैध गतिविधियों का खुलासा हो रहा है। कई स्पा में विदेशी युवतियों को रखकर पुरुषों को आकर्षित किया जा रहा है। (Rajasthan Police Action)आरोप है कि इन स्पा सेंटरों की आड़ में वेश्यावृत्ति जैसे अनैतिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कुंवर राष्ट्रदीप ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस जल्द ही इन मामलों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

सिर्फ लाइसेंसधारी स्पा ही कर सकेंगे संचालन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कुंवर राष्ट्रदीप ने निर्देश दिए हैं कि सभी थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों को तत्काल बंद कराएं। केवल नगर निगम से लाइसेंस प्राप्त स्पा ही संचालित किए जा सकेंगे।

वेश्यावृत्ति मिली तो थानाधिकारी पर होगी कार्रवाई

पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी स्पा में अनैतिक गतिविधियां पाई गईं या डिकॉय ऑपरेशन के दौरान वेश्यावृत्ति का मामला सामने आया, तो संबंधित थानाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

स्पा में विदेशी युवतियों का इस्तेमाल

शहर के कई स्पा सेंटरों में विदेशी युवतियों को रखकर केवल पुरुषों को आकर्षित करने की सूचना मिली है। इस पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

नगर निगम ही देता है स्पा संचालन का लाइसेंस

कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि स्पा चलाने का लाइसेंस केवल नगर निगम जारी करता है। इसके बिना किसी भी स्पा सेंटर का संचालन अवैध माना जाएगा और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here