धिमन चकमा बना भ्रष्टाचार का चेहरा, विजिलेंस ने खोली पोल, ऑफिस बना घूस का अड्डा!

21
Odisha Vigilance Raid

Odisha Vigilance Raid: ओडिशा के कलाहांडी जिले के धर्मगढ़ में तैनात सब-कलेक्टर धिमन चकमा को  विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन पर एक स्थानीय व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है, जो कि कुल 20 लाख रुपये की मांग का पहला हिस्सा बताया जा रहा है। धिमन चकमा 2021 बैच के IAS अधिकारी हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित व्यवसायी को अपने सरकारी आवास पर बुलाया और उसके सामने खुद 26 बंडलों में 100 और 500 के नोटों की गिनती की। (Odisha Vigilance Raid)इसके बाद उन नोटों को अपने ऑफिस टेबल की ड्रॉवर में रख दिया। विजिलेंस टीम ने मौके पर छापा मारा और हाथ व ड्रॉवर पर केमिकल टेस्ट के जरिए रिश्वत लेने की पुष्टि की।

निवास से 47 लाख रुपये अतिरिक्त नकद जब्त

छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को धिमन चकमा के सरकारी निवास से 47 लाख रुपये की नकदी और बरामद हुई। अब तक कुल जब्त राशि 57 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है। विजिलेंस की कार्रवाई अब भी जारी है और और अधिक खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

भ्रष्टाचार के तहत दर्ज हुआ मामला

इस मामले में विजिलेंस सेल थाना में केस नंबर 6/2025 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 और 2018 के संशोधित अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी और पूछताछ का सिलसिला जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होते ही और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here