Eklingji Temple: उदयपुर। राजस्थान के प्राचीन एकलिंगजी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अब नए नियमों का पालन करना होगा। (Eklingji Temple)मंदिर प्रबंधन ने मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन नियमों में पहनावे से लेकर मोबाइल ले जाने तक पर पाबंदियां शामिल हैं।
छोटे कपड़ों पर रोक:
एकलिंगजी मंदिर में अब मिनी स्कर्ट, बरमूडा और नाइट सूट जैसे छोटे कपड़े पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी। मंदिर प्रबंधन ने साफ किया है कि ऐसे कपड़े पहनने वाले श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। श्रद्धालुओं के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया है। भक्तों का कहना था कि मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए उचित पहनावे का पालन जरूरी है।
मोबाइल पर प्रतिबंध:
मंदिर प्रबंधन ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी सख्ती दिखाई है। अब मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। पहले मोबाइल स्विच ऑफ कर ले जाने की अनुमति थी, लेकिन अब इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही मंदिर में फोटो खींचने की पहले से लागू पाबंदी को भी सख्ती से लागू किया जाएगा।
मंदिर के प्रति श्रद्धा और नियमों का सम्मान:
उदयपुर से 22 किलोमीटर दूर कैलाशपुरी गांव में स्थित यह मंदिर भक्तों की गहरी आस्था का केंद्र है। मंदिर प्रबंधन ने परिसर में सूचना बोर्ड लगाकर नए नियमों की जानकारी दी है और भक्तों से मंदिर की गरिमा और पवित्रता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।