Bundi News: बूंदी जिले के दुगारी गांव में चोरी की वारदात का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई थी। इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना हुई। (Bundi News)लेकिन अब वही ग्रामीण, जो पहले पुलिस की तारीफ कर रहे थे, अब उसकी कार्यक्षमता पर सवाल उठा रहे हैं।
ग्रामीणों की नाराजगी: बरामदगी का अभाव
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने भले ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन चोरी गए सोने-चांदी और नकदी की पूरी बरामदगी नहीं हो पाई है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने गांव बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस से जल्द संपूर्ण बरामदगी की मांग की है।
13 में से 12 आरोपी पकड़े, माल अब भी गायब
चोरी के 20 दिन बीतने के बाद भी पुलिस चोरी हुए 65 तोला सोना, 25 किलो चांदी और 8 लाख रुपये नकद में से अधिकांश बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि, पुलिस ने वारदात में शामिल कार और अन्य सामान जब्त किया है। मुख्य आरोपी जगन गुर्जर उर्फ त्रिलोक अब भी फरार है।
5 दिन का अल्टीमेटम, धरने की चेतावनी
ग्रामीणों और व्यापार मंडल ने एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए पुलिस को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि यदि चोरी का पूरा सामान बरामद नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
अब तक की बरामदगी
नैनवा थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार, अब तक 481.5 ग्राम सोना, 3 किलो 409 ग्राम चांदी और 62,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं। चोरी की रकम से खरीदी गई एक कार भी जब्त की गई है। हालांकि, मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।
आगे का सवाल: क्या पुलिस खरा उतरेगी?
ग्रामीणों की उम्मीदों पर पुलिस कितनी खरी उतरेगी, यह आने वाले दिनों में पता चलेगा। क्या चोरी का सारा सामान वापस मिलेगा या फिर स्थिति और बिगड़ेगी, यह देखना बाकी है।