Cyber Crime: धौलपुर साइबर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी के मास्टरमाइंड और 10 हजार के इनामी होमगार्ड अमन तौमर को गिरफ्तार किया है। (Cyber Crime)आरोपी ने ओमप्रकाश मित्तल नामक व्यक्ति को अमेरिका में रहने वाले उनके दोहिता मुदित बनकर ठगा। आरोपी ने वीजा एजेंट की मां के बीमार होने और अस्पताल में इलाज कराने के नाम पर कुल 6.70 लाख रुपए की ठगी की थी।
गिरोह के अन्य सदस्य भी पकड़े गए
पुलिस अब तक इस मामले में गिरोह के पांच अन्य सदस्यों – रामू, अंकित, संतोष, राजकुमार, और देवराज परमार को गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी खाताधारक और खाता प्रोवाइडर थे। देवराज परमार इस साइबर ठगी गैंग का सक्रिय सदस्य था।
करोड़ों की ठगी कर चुका है मास्टरमाइंड
सीओ धौलपुर मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि मास्टरमाइंड अमन तौमर पुत्र धर्मवीर तौमर, निवासी महाराणा प्रताप नगर गौशाला, थाना निहालगंज, धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है। अमन अब तक करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका है। वह मुख्य रूप से दूसरे राज्यों के लोगों को निशाना बनाता था। पुलिस ने उसे तीन दिन के पीसी रिमांड पर लिया है।
उत्तर भारत में फैला है नेटवर्क
सीओ मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमन तौमर का नेटवर्क उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली तक फैला हुआ है। वह लंबे समय से गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
ठगी के बड़े मामलों का हो सकता है खुलासा
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारियों ने दावा किया है कि अनुसंधान के दौरान ठगी के कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है। गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं।