15.6 C
Jaipur
Tuesday, December 2, 2025

राजस्थान का शेर दुबई में गर्जने को तैयार…कोटा के देवेंद्र सिंह वर्ल्ड बॉक्सिंग में भारत की उम्मीद बने!

26
World Boxing Championship 2025

World Boxing Championship 2025: राजस्थान के कोटा के मुक्केबाज़ देवेंद्र सिंह सोलंकी 1–14 दिसंबर, 2025 को दुबई में आयोजित सीनियर पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे; वे 30 नवंबर की सुबह दिल्ली से टीम के साथ रवाना होंगे।

राजस्थान एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के सह-सचिव प्रवीण सिंह ने बताया कि देवेंद्र सिंह सोलंकी 1 से 14 दिसंबर तक दुबई में होने वाली सीनियर पुरुष वर्ल्ड बॉक्सिंग (World Boxing Championship 2025) चैम्पियनशिप में 48 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। देवेंद्र 30 नवंबर की सुबह 06:00 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली से राष्ट्रीय टीम के साथ रवाना होंगे।

कोटा व हाड़ौती के लिए गर्व का क्षण

यह उपलब्धि ऐतिहासिक है — देवेंद्र कोटा संभाग के प्रथम और राजस्थान के तीसरे मुक्केबाज़ हैं जो सीनियर पुरुष वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। कोटा व हाड़ौती के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है और जिले में उमंग देखने लायक है।

शुरुआत और करियर

देवेंद्र ने 2018 में कोटा आकर कोच महावीर सिंह हाड़ा के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग प्रशिक्षण शुरू किया। वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में विजेता रहे हैं। हाल ही में आयोजित सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (आयोजित: अयोध्या) में देवेंद्र ने 48 किलोग्राम वर्ग में सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के गुलफाम और फाइनल में पंजाब के निर्मल को हराकर गोल्ड मेडल जीता और इसी प्रदर्शन से वे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए।

देवेंद्र ने राष्ट्रीय एवं अंतर-विश्वविद्यालय स्तरीय मुकाबलों में भी अपना नाम चमकाया — आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग (चंडीगढ़) में कांस्य तथा आल इंडिया इंटर साई बॉक्सिंग (रोहतक) में गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा बॉक्सिंग फेडरेशन और SAI के तत्वाधान में आयोजित RECC नेशनल टैलेंट हंट में भी वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे।

साधारण परिवार से उठता हुआ सितारा

देवेंद्र का जन्म बूंदी जिले के छोटे से गांव छपावदा में एक साधारण किसान परिवार में हुआ। वर्तमान में वे कोटा इंडियन बॉक्सिंग क्लब, कोटा में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके सबसे करीबी प्रशिक्षक महावीर सिंह हाड़ा और परिवार ने उनके प्रति आर्शीवाद और समर्थन व्यक्त किया है।

बाँक्सर कोटा लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिर्ला, राजस्थान एमेच्योर बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष व राष्ट्रीय एमेच्योर बॉक्सिंग संघ उपाध्यक्ष डॉ. दिपेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश भड़ाना, सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौधरी, सह-सचिव प्रवीण सिंह सहित जुबेर खान, वर्धमान सिंह, संजीव शर्मा, सुरेंद्र कुमार ने बधाई दी और देवेंद्र तथा उनके कोच को उज्जवल भविष्य की कामनाएँ देते हुए टीम को रवाना किया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here