Rajasthan: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 325 किलो डोडा चूरा जब्त

0
Crime News

Crime News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के निर्देश पर प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 कट्टों में भरा 325 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया। ( Crime News)जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 48.75 लाख रुपए आंकी गई है। तस्करी में प्रयुक्त मध्य प्रदेश नंबर की पिकअप वाहन भी जब्त की गई है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स,  दिनेश एम एन ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के निर्देशन में टीमों को गुप्त सूचना के आधार पर तैनात किया गया। प्रतापगढ़ में एजीटीएफ टीम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश नंबर की पिकअप में अवैध डोडा चूरा छोटी सादड़ी से निम्बाहेड़ा ले जाया जा रहा है।

तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

शनिवार रात 1:00 बजे छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने कारूण्डा चौराहे के पास पिकअप को रोका। पुलिस को देखकर पिकअप सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे में भाग निकले। तलाशी के दौरान पिकअप से 19 कट्टों में भरा 325 किलो डोडा चूरा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

फरार तस्करों की तलाश जारी

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार, सोहन यादव, और मनोज यादव की विशेष भूमिका रही। एसएचओ तेजकरण सिंह और छोटी सादड़ी थाना टीम ने भी सराहनीय योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here