25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार! तीन राज्यों में 12 केस, पुलिस के टॉप-10 वांटेड में था शामिल

Barmer Crime News

Barmer Crime News: बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने ऑपरेशनल भौकाल के तहत कार्रवाई करते हुए तीन मामलों में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। (Barmer Crime News)हिस्ट्रीशीटर आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और इसके खिलाफ गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह आरोपी उप अधीक्षक ऑफिस के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था।

एक साल से था फरार

एसपी नरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि पुलिस थाना शिव में दर्ज एनडीपीएस, रीको थाने में एससी-एसटी व राजकार्य बाधा और शिव थाने में गंभीर मारपीट के मामलों में वांटेड मुन्ना उर्फ सरूपाराम (निवासी काश्मीर, थाना शिव) करीब एक साल से फरार था। पुलिस के लगातार प्रयासों के बावजूद पकड़ में न आने के कारण उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस टीम ने ऐसे पकड़ा आरोपी

डीएसटी प्रभारी सुमेर सिंह व पुलिस थाना शिव की टीम ने तकनीकी सहयोग और पुख्ता सूचना के आधार पर हिस्ट्रीशीटर मुन्ना उर्फ सरूपा को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल मालाराम की अहम भूमिका रही।

गुजरात-मध्यप्रदेश में भी दर्ज हैं मामले

पुलिस के अनुसार, आरोपी शिव थाना का हिस्ट्रीशीटर है और एक कुख्यात अपराधी एवं तस्कर है। इसके खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं:

राजस्थान: पुलिस थाना शिव में 4, कोतवाली, धोरीमन्ना, नागाणा और रीको में 1-1 मामला, गुजरात: 2 मामले

मध्यप्रदेश: 1 मामला…फिलहाल, पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here