चित्तौड़गढ़ में चंदन तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, एक क्विंटल से अधिक लकड़ी जब्त।

0
Crime News

Crime News: जयपुर/चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने चंदन की लकड़ी के तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक अल्टो कार से 115 किलोग्राम चन्दन की लकडी जब्त कर दो आरोपियों मोइनुद्दीन शेख पुत्र सलीम मोहम्मद (23) निवासी मस्जिद मोहल्ला थाना आसींद भीलवाड़ा एवं (Crime News)शाहरुख शेख पुत्र फिरोज निवासी नंदवाई थाना पारसोली को गिरफ्तार किया है।

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध गतिविधियो पर निगरानी रख उनकी धरपकड़ के लिए दिए गए निर्देश पर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर गजेन्द्र सिंह मय टीम एएसआई हीरा लाल, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, डुंगर सिंह, भजन लाल, विनोद कुमार एवं भुपराम विश्नोई द्वारा कोटा उदयपुर हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी।

इसी दौरान कोटा की तरफ से आई एक अल्टों कार के चालक को रोकने का ईशारा किया तो चालक ने नाकाबन्दी तोड़ भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम ने तत्परता से आगे बेरीकेट लगा रोका। तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में एक क्विंटल 15 किलोग्राम चंदन की लकडी मिली। चंदन की लकड़ी व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी मोइनुद्दीन शेख व शाहरुख शेख को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here