Court Action: जयपुर । राजस्थान में पेपर लीक कांड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुरेश कुमार ढाका और उनके साथी सुरेश विश्नोई, प्रदीप खींचड़, नेताराम कलबी और जोगेंद्र सारण पर कोर्ट ने सख्ती दिखाई है।( Court Action ) जयपुर की विशेष अदालत ने इनके खिलाफ धारा 82 के तहत नोटिस जारी कर दिया है।
मामला कब हुआ?
पूरा मामला 24 दिसंबर 2022 का है, जब राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा से पहले ही सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान का पेपर लीक हो गया था। उदयपुर की पुलिस ने पिंडवाड़ा से आ रही एक बस से हल प्रश्न पत्र बरामद किया था। उस वक्त 37 अभ्यर्थी, 4 डमी कैंडिडेट और पेपर लीक गैंग के दो सदस्य समेत 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
अब तक की कार्रवाई
इस केस में अब तक 66 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी सुरेश कुमार ढाका और उनके साथी अब भी फरार हैं। कोर्ट ने इन सभी को 6 फरवरी 2025 तक पेश होने का आदेश दिया है। अगर ये आरोपी तय तारीख तक नहीं आए, तो इनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
मास्टरमाइंड कौन हैं?
सूत्रों के मुताबिक, सुरेश कुमार ढाका और उनके साथी पेपर लीक गैंग के मास्टरमाइंड माने जा रहे हैं। ये लोग बसों और होटलों में हल किए गए प्रश्न पत्र बेचकर मोटा पैसा कमा रहे थे। पुलिस और एसओजी लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई है।
आगे क्या होगा?
अब देखना ये होगा कि कोर्ट के आदेश के बाद ये आरोपी सामने आते हैं या फिर पुलिस को और सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। फिलहाल, राजस्थान में इस पेपर लीक कांड ने शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।