Rajasthan Police: चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 46 कट्टों में भरा 944 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया। (Rajasthan Police)जब्त मादक पदार्थ की कीमत लगभग 1.40 करोड़ रुपए आंकी गई है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, अवैध खनन और भूमाफिया जैसे अपराधों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा है। एएसपी भगवत सिंह, डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह और थानाधिकारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बानोडा के पास निगरानी रख रही थी।
रात करीब 11 बजे बानोडा की ओर से एक बिना नंबर प्लेट वाली बोलेरो पिकअप तेज गति से आई। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक और उसका साथी पिकअप को छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी में 46 प्लास्टिक कट्टों में कुल 944 किलो अफीम डोडा चूरा पाया गया।
पिकअप और जब्त किए गए मादक पदार्थ को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और अज्ञात चालक और उसके साथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।