चंडीगढ़ में दो बड़े आंदोलन टकराने को तैयार, पुलिस की 3,000 कर्मियों वाली टीम हाई-अलर्ट पर खड़ी

24
Chandigarh News

Chandigarh News : संयुक्त किसान मोर्चा की वर्षगांठ रैली व पंजाब यूनिवर्सिटी बंद को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने 3,000 कर्मियों की तैनाती कर शहर में हाई-अलर्ट जारी किया।

चंडीगढ़ पुलिस के लिए बुधवार का दिन चुनौती भरा रहने वाला है। एक ओर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) अपनी 5वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सेक्टर-43 के दशहरा ग्राउंड में पहुंच रहा है, (Chandigarh News)वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा ने विश्वविद्यालय परिसर में पूर्ण बंद यानी हड़ताल का ऐलान किया है। दोनों आयोजनों को देखते हुए शहर में भीड़, ट्रैफिक जाम और सुरक्षा चुनौतियाँ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस तैनाती और कमान

चंडीगढ़ पुलिस ने बड़े स्तर पर व्यवस्थाएँ सुदृढ़ की हैं — 3,000 पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे और सुरक्षा के फेर-नियंत्रण की कमान आईजी पुष्पेंद्र एवं एसएसपी कंवरदीप कौर स्वयं संभालेंगे। पुलिस ने किसान संगठनों को सेक्टर-43 के दशहरा ग्राउंड में शांतिपूर्ण रैली की अनुमति दे दी है, लेकिन सख्त शर्तों के साथ।

दशहरा ग्राउंड पर सुरक्षा इंतज़ाम

दशहरा ग्राउंड के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं — चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है और लगभग 1,500 जवान व विभिन्न स्पेशल यूनिट यहीं तैनात रहेंगे। ग्राउंड के अंदर 3 डीएसपी और 6 इंस्पेक्टर रैली प्रबंधन की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसानों को ग्राउंड से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किसानों की संभावित संख्या और मार्ग

पुलिस के अनुमान के अनुसार देशभर के 30 से अधिक किसान संगठनों से जुड़े लगभग 10,000 प्रदर्शनकारी पंजाब, हरियाणा और आसपास के राज्यों से चंडीगढ़ पहुँच सकते हैं। बॉर्डर पर भी अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है ताकि आने-जाने वाले मार्गों को नियंत्रित रखा जा सके और अनियंत्रित भीड़-भाड़ रोकी जा सके।

किसान नेताओं के मुख्य मांग-पत्र

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि रैली का उद्देश्य SKM आंदोलन की 5वीं वर्षगांठ मनाना, MSP को कानूनी गारंटी दिलवाना, आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेना और शहीद किसान परिवारों को मुआवज़ा जैसी लंबित मांगों को दोहराना है। पुलिस ने कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति है, पर सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होगी।

शहर पर संभावित प्रभाव

इन दोनों आयोजनों के कारण आज शहर में प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम, लोकल बस मार्गों में रूट शिफ्ट और कुछ सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा कारणों से समय-समय पर सेवाओं में प्रभाव देखा जा सकता है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा टालें, सार्वजनिक निर्देशों का पालन करें और सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें।

आईजी और एसएसपी ने दोनों आयोजनों से जुड़े लोगों से शांतिपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की अपील की है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।


SEO Meta Description:

Suggested Tags: Chandigarh, SKM, किसान रैली, पंजाब यूनिवर्सिटी बंद, Chandigarh Police, security deployment

Suggested URL Slug: /

Social Share (Hindi): SKM की 5वीं वर्षगांठ पर चंडीगढ़ में बड़े सुरक्षा इंतज़ाम—3,000 पुलिसकर्मी तैनात, PU बंद भी जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here