Kota News: प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा दौरे के दौरान चंबल गार्डन में अतिक्रमण देख अधिकारियों को फटकार लगाई और(kota news)तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “मंदिर हो या मस्जिद, मजार हो या कोई भी ढांचा, अतिक्रमण है तो हटेगा”।
मंत्री दिलावर नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चंबल गार्डन पहुंचे थे। उनके साथ विधायक संदीप शर्मा और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जब मंत्री चंबल गार्डन के ट्रैफिक गार्डन हिस्से में पहुंचे तो वहां फैले अतिक्रमण को देखकर वे भड़क उठे।
“किसी के बाप का राज नहीं है” – मंत्री की दो टूक
मदन दिलावर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “यह किसी के बाप की जागीर नहीं है। मजाक बना रखा है। मंदिर, मस्जिद या मजार – जो भी हो, हटनी चाहिए।” उन्होंने गार्डन की दुर्दशा पर अफसोस जताते हुए कहा कि चंबल गार्डन कभी कोटा की शान हुआ करता था, लेकिन अब यह समाजकंटकों का अड्डा बन गया है।
जब नगर निगम कमिश्नर अनुराग भार्गव ने अतिक्रमण हटाने से पहले नोटिस देने की बात कही तो मंत्री ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, “क्या अतिक्रमण करने वालों ने आपसे पूछकर ये कब्जा किया था? फिर नोटिस क्यों?” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अब नियम-कानून बदल दिए हैं और अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
“गार्डन किसी की बपौती नहीं”
मंत्री ने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की पूरी योजना जल्द से जल्द सौंपने का आदेश दिया और पूछा कि यह कार्रवाई कितने समय में पूरी होगी। इस बीच विधायक संदीप शर्मा ने भी समर्थन करते हुए कहा, “कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर इस तरह से कब्जा नहीं कर सकता है।”