Cbse Action: फर्जीवाड़े का खुलासा! CBSE ने 21 स्कूलों की मान्यता रद्द की, कोटा और सीकर में मचा हड़कंप!

0

CBSE affiliation cancellation: CBSE ने राजस्थान और दिल्ली के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें राजस्थान के 5 नामी स्कूल शामिल हैं, खासकर कोचिंग हब कोटा के 3 और सीकर के 2 प्रतिष्ठित स्कूलों का नाम भी इस लिस्ट में आया है।(CBSE affiliation cancellation)CBSE द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में चौकाने वाले खुलासे हुए। स्कूलों में फर्जी अटेंडेंस, डमी एडमिश न, और असल में कक्षाओं में छात्रों की गैरमौजूदगी के मामले सामने आए हैं। यहां तक कि बोर्ड ने इन घटनाओं के वीडियो सबूत भी जुटाए। अब सवाल उठता है: क्या शिक्षा के नाम पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा था?

CBSE ने 21 स्कूलों की मान्यता रद्द की! शिक्षा के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राजस्थान और दिल्ली के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें कोटा और सीकर के 5 प्रतिष्ठित स्कूल भी शामिल हैं। औचक निरीक्षण में इन स्कूलों में डमी एडमिशन और फर्जी अटेंडेंस जैसी गड़बड़ियों का खुलासा हुआ, जिसके चलते CBSE ने कड़ा एक्शन लिया।

फर्जी अटेंडेंस और डमी एडमिशन का खेल

सीबीएसई द्वारा निरीक्षण के बाद स्कूलों को स्टूडेंट्स की अटेंडेंस में कमी और अन्य खामियों के लिए शो-कॉज नोटिस जारी किया गया। 30 दिन के अंदर जवाब मांगा गया, पर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर 21 स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी गई। CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा, डमी एडमिशन की प्रथा छात्रों के विकास को बाधित करती है, और बोर्ड इस पर निर्णायक कार्रवाई कर रहा है।

पहले भी हो चुकी है सख्त कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है कि सीबीएसई ने ऐसी सख्त कार्रवाई की है। इससे पहले मार्च 2024 में भी 20 स्कूलों की मान्यता रद्द की गई थी, जिनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल और अन्य राज्यों के स्कूल शामिल थे।

डमी एडमिशन की वजह से पनप रहा कोचिंग का कारोबार

सूत्रों के अनुसार, कोटा, सीकर, और जयपुर जैसे प्रमुख कोचिंग हब में डमी एडमिशन का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कोचिंग संस्थान छात्रों को ऐसे स्कूलों में एडमिशन दिलवाते हैं जहां अटेंडेंस की जरूरत नहीं होती। यहां तक कि स्कूल और कोचिंग के बीच मिलीभगत के चलते छात्रों को स्कूल जाने के बजाय केवल कोचिंग पर ध्यान देने की अनुमति दी जाती है।

कोचिंग और स्कूलों की मिलीभगत: छात्रों की पढ़ाई से ज्यादा फोकस मुनाफे पर

डमी स्कूलों की मदद से कोचिंग संस्थान छात्रों से मोटी फीस वसूल रहे हैं। स्कूलों को ज्यादा एडमिशन दिखाकर CBSE का एफिलिएशन हासिल करना भी एक प्रमुख कारण है। छोटे स्कूलों की तुलना में नामी स्कूलों पर कम कार्रवाई होती है, जिससे बड़े स्कूल इस प्रथा को जारी रखने में सक्षम होते हैं।

इन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द:

लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, कोटा

शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटा

विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सीकर

प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकर

एलबीएस कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, कोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here