फिल्मी स्टाइल ऑपरेशन, बीकानेर पुलिस ने पकड़े दो हिस्ट्रीशीटर, भारी हथियारों संग सनसनीखेज खुलासा

27
Bikaner Crime News
यह कार्रवाई आईजी बीकानेर रेंज हेमन्त शर्मा व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी के सुपरविजन तथा सीओ सदर विशाल जांगिड़ और सीओ नगर श्रवण दास संत के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। ऑपरेशन की टीम ने मुक्ताप्रसाद नगर के रिको इलाके के पास संदिग्धों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।

पुलिस को गुप्त इनपुट मिला था कि गैंग का सरगना श्रवण सिंह सोढा किसी बड़े अपराध की साज़िश में है। जैसे ही संदिग्धों को देखते हुए भागने का प्रयास किया गया, टीम ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ।

बरामद सामग्री

  • 4 × अवैध पिस्टल
  • 1 × देशी कट्टा
  • 1 × अतिरिक्त मैगज़ीन
  • 13 × कारतूस

कौन हैं ये आरोपित?

  1. श्रवण सिंह सोढा — पुत्र: लक्ष्मण सिंह, आयु: 28, निवासी बज्जू; गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश व राजस्थान में कुल 29 संगीन मामलों का रिकॉर्ड। पिछले साल भी बीकानेर पुलिस ने उसे 11 पिस्टल व 40 कारतूस के साथ पकड़ा था।
  2. राजेश तर्ड — पुत्र: रमेश उर्फ रामेश्वर लाल विश्नोई, आयु: 31, निवासी खाजूवाला; गुजरात, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान में कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हैरी बॉक्सर के साथ मिलकर किसी पर फायरिंग या फिरौती की योजना बना रहे थे और हथियार हैरी बॉक्सर द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। पुलिस को शक है कि शहर में और भी हथियार छिपाए गए हो सकते हैं; इसलिए गहन पूछताछ और तलाशी जारी है।

इस ऑपरेशन में साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव और कांस्टेबल श्रीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुक्ताप्रसाद नगर थाना अधिकारी विजेंद्र शीला के नेतृत्व में टीम ने बहादुरी से यह कार्रवाई पूरी की।

गिरफ्तार आरोपियों पर आर्म्स एक्ट सहित संगठित अपराध की नवीन धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है और उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मानक प्रक्रिया के तहत आगे भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here