Constable Exam 2025: बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का पहला चरण बुधवार को राज्यभर में आयोजित किया गया। हालांकि परीक्षा सामान्य रूप से संपन्न हुई, लेकिन 15 लोग कदाचार में लिप्त पाए गए।
नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के आरपीएस स्कूल, मकनपुर परीक्षा केंद्र से हाईटेक नकल गिरोह का खुलासा हुआ। यहां इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे स्मार्टफोन, (Constable Exam 2025)ब्लूटूथ और माइक्रो इयर डिवाइस की मदद से नकल की जा रही थी।
पुलिस ने एक अभ्यर्थी, वीक्षक, कोचिंग संचालक और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि प्रभारी लेखपाल और वीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने मिलकर ब्लूटूथ डिवाइस अभ्यर्थी को मुहैया कराया था।
627 केंद्रों पर परीक्षा, कड़ी निगरानी के बावजूद पकड़े गए 15 आरोपी
परीक्षा राज्यभर के 627 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अधिकांश जगह परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन तकनीकी मदद से नकल की कोशिशें सामने आईं। नौ लोगों पर FIR दर्ज हुई और छह को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
किशनगंज में स्कॉलर दे रहे थे फर्जी परीक्षा, दो गिरफ्तार
किशनगंज में दो फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया। पहले आरोपी गुड्डू कुमार सोनू कुमार की जगह परीक्षा देने आया था। वहीं, दूसरा आरोपी आदित्य राज शत्रुघ्न कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। बायोमैट्रिक जांच के दौरान यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। एसपी सागर कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। नालंदा में पुलिस अब स्कूल निदेशक की भूमिका की भी जांच कर रही है। नकल गिरोह के पीछे कौन-कौन शामिल है, इसकी तहकीकात तेज़ कर दी गई है।