100 करोड़ की लूट! नेपाल भेजे बिना दिखाया एक्सपोर्ट, रिफंड ले उड़े व्यापारी, अफसर भी शामिल

112
CBI Raid

CBI Raid: बिहार में 100 करोड़ रुपये के बड़े GST घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में CBI ने शनिवार को पटना, पूर्णिया, नालंदा और मुंगेर में एक साथ छापेमारी की। घोटाला फर्जी निर्यात बिलों के जरिए टैक्स रिफंड लेने से जुड़ा है। CBI की रेड के दौरान सोने के 7 बिस्किट, कई मोबाइल फोन और अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं।

जांच में सामने आया कि कागजों में दिखाया गया कि माल नेपाल भेजा गया, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस घोटाले में पटना कस्टम विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर रणविजय कुमार का नाम सामने आया है।( CBI Raid) फिलहाल वे जमशेदपुर में पोस्टेड हैं। CBI ने शनिवार को उनके सरकारी आवास पर 6 घंटे लंबी पूछताछ की। हालांकि, अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बिहार-नेपाल बॉर्डर बना फर्जीवाड़े का अड्डा

CBI जांच में सामने आया कि घोटाले की शुरुआत जयनगर, भीमनगर और भिट्टामोर जैसे बिहार-नेपाल सीमा के क्षेत्रों से हुई। इन स्थानों से टाइल्स और ऑटो पार्ट्स के निर्यात का फर्जीवाड़ा दिखाया गया और GST रिफंड क्लेम किया गया। CBI के अनुसार, इस घोटाले में चार सीमा शुल्क अधिकारी, 23 व्यापारी और कोलकाता का एक एजेंट शामिल है। इन सभी पर सरकारी पैसे की लूट और फर्जी दस्तावेज़ों के माध्यम से गबन करने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here