BCCI Player List 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ष 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे खास बात यह रही कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को ए प्लस (A+) कैटेगरी में बनाए रखा गया है, जबकि ये तीनों खिलाड़ी अब टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेलते।( BCCI Player List 2025) बीसीसीआई ने पहली बार नियमों में बदलाव करते हुए यह निर्णय लिया है कि ए प्लस ग्रेड में केवल तीनों फॉर्मेट खेलने की अनिवार्यता नहीं होगी। इसका सीधा लाभ रोहित, विराट और जडेजा को मिला है, जिन्हें अब भी सालाना ₹7 करोड़ की राशि मिलेगी।
2017 में शुरू हुआ था ए प्लस ग्रेड
ए प्लस कैटेगरी की शुरुआत 2017 में हुई थी, जिसका मकसद तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मान और आर्थिक सुरक्षा देना था। शुरुआती दौर में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज इसमें शामिल थे। हालाँकि, एम.एस. धोनी को इस ग्रेड में जगह नहीं दी गई थी क्योंकि उन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
A ग्रेड में मोहम्मद शमी को मिली जगह
1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के इस कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मोहम्मद शमी, जो वनडे वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से बाहर हैं, को A ग्रेड में बनाए रखा गया है। उनके अलावा इस श्रेणी में केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी शामिल हैं। पंत को इस बार बी से प्रमोट कर ए ग्रेड में लाया गया है।
B ग्रेड में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल
टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान अक्षर पटेल को B ग्रेड में रखा गया है। इनके साथ कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है।
C ग्रेड में 19 खिलाड़ियों को मिली जगह
इस बार C ग्रेड में सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ियों को रखा गया है। ईशान किशन की वापसी हुई है और उनके साथ रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन और अन्य युवा खिलाड़ियों को भी इस श्रेणी में स्थान दिया गया है।