Banswara News: बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में लुटेरों ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। 12 साल की जाह्नवी पाटीदार की गला काटकर हत्या कर दी गई। (Banswara News)लुटेरे घर में घुसे और सारा सामान खंगालने के बाद नाक-कान के गहने लेकर फरार हो गए।
परिजन खेत पर थे, घर पर अकेली थी बच्ची
रविवार सुबह 5 बजे जाह्नवी के माता-पिता और भाई-बहन खेत पर चले गए थे। जाह्नवी और उसका छोटा भाई घर पर थे, लेकिन सुबह 7 बजे मां वापस आई और छोटा भाई रोने लगा, तो उसे साथ लेकर खेत चली गई। इस दौरान जाह्नवी घर में अकेली थी।
सुबह 10:30 बजे जब परिवार खेत से लौटा, तो जाह्नवी को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब परिजन रसोई में पहुंचे, तो खून से लथपथ उसका शव पड़ा था। उसके नाक और कान के गहने गायब थे, जबकि बाकी सामान सुरक्षित था।
गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड भी बुलाया गया। इस निर्मम हत्या से स्थानीय लोगों में रोष फैल गया, उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और बाजार बंद करवा दिया।
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि बच्ची की हत्या शार्प वेपन से की गई। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि यह लूट का मामला है या इसके पीछे कोई और साजिश है। परिजन मौके पर ही पोस्टमॉर्टम की मांग कर रहे हैं।