सड़क पर मौत की दस्तक! विधायक के भाई की जीप से कुचला गया युवक, पुलिस कर रही जांच

Rajasthan News

Rajasthan News: अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जीप की टक्कर से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, (Rajasthan News) जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया।

विधायक के भाई की जीप होने की आशंका

बताया जा रहा है कि जिस जीप ने टक्कर मारी, वह कठूमर के विधायक रमेश खींची के भाई भजन खींची की बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अभी इस दावे की जांच कर रही है। विधायक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

ASI ने दी जानकारी

खेड़ली थाना पुलिस के ASI सूरज यादव ने बताया कि हादसे में अरुण (20) पुत्र सुनील कुमार जाटव, निवासी दांतिया की मौत हो गई। वहीं, उसके साथी सोनू का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

ASI सूरज यादव के अनुसार, दोनों युवक बाइक से दांतिया गांव से खेड़ली बाजार आए थे। गैस एजेंसी के सामने अचानक जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए खेड़ली हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान अरुण ने दम तोड़ दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

खेड़ली थाना प्रभारी SHO धीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि जीप विधायक रमेश खींची के भाई भजन खींची की है या नहीं, इसकी पुष्टि की जा रही है। मामले की निष्पक्ष जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच कर रही है और आरोपी जीप चालक की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here