Ajmer Land Dispute Case : अजमेर। राजस्थान के अजमेर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हॉस्टल के सामने दुकान निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और जेसीबी को आग लगा दी। इस दौरान गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियां चलाई दी। फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई।
गोलियां चलने से अफरा-तफरी मच गई। बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। भागते समय कई लोग गिर गए। एक पक्ष की ओर से स्कॉर्पियो से लोगों को कुचलने की भी कोशिश की गई। इधर, दहशत के चलते लोगों ने दुकानें बंद कर दी। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। यह घटना अजमेर में रूपनगढ़ का रविवार सुबह 11.30 बजे की है।
DSP ग्रामीण सत्यनारायण यादव ने बताया- जैन छात्रावास के आगे पंचायत की जमीन है। यहां काफी समय से लंगा परिवार का कब्जा है। इस जमीन पर पिछले दिनों पंचायत ने पट्टे दिए हैं। आज यहां लंगा परिवार की ओर से दुकान का निर्माण करवाया जा रहा था।
इसी दौरान सुबह बीआरसी ग्रुप के लोग यहां पहुंचे और दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसके बाद बलवा राम चौधरी( बीआरसी) ग्रुप के लोग यहां से चले गए। करीब आधे घंटे बाद वे कुछ अन्य लोगों को लेकर आया। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद पत्थरबाजी और फायरिंग हो गई। गोलियां चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बचने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। भागते समय कई लोग गिर गए। वहीं गोली लगने से रूपनगढ़ निवासी शकील लंगा (25) की मौत हुई है। जबकि नारायण (32) पुत्र नानूराम घायल हुआ है। उसे किशनगढ़ से अजमेर के लिए रेफर किया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। घटना स्थल पर फोर्स तैनात है।