शीशे तोड़े, डंडों से हमला किया और 46 लाख ले उड़े… अजमेर की इस लूट में बड़ा राज छुपा?

8

Crime News Hindi : राजस्थान के अजमेर शहर में दिनदहाड़े हुई 46 लाख रुपये की लूट ने कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी लूट के बावजूद पीड़ित ने 10 दिन बाद जाकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया, जिसने पूरे मामले को (Crime News Hindi) और संदिग्ध बना दिया है।

पावर हाउस के पास फिल्मी अंदाज में लूट

यह वारदात 21 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब पौने चार बजे हुई। रामगंज निवासी हरसिमरन सोढ़ी अपनी कार से पावर हाउस के पास से गुजर रहे थे, तभी बोलेरो सवार तीन बदमाश अचानक सामने आए। बदमाशों ने कार को रोका और उतरते ही डंडों से ड्राइवर साइड के दोनों शीशे तोड़ दिए।

इसके बाद बदमाशों ने हरसिमरन सोढ़ी के साथ मारपीट की और कार में रखे 46 लाख रुपये कैश लेकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

10 दिन बाद क्यों दर्ज हुई एफआईआर?

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि घटना के करीब 10 दिन बाद पीड़ित ने हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच अधिकारी एएसआई जयलाल मीणा के अनुसार, शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि लूट पूरी तरह पूर्व नियोजित थी।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

46 लाख की रकम कहां से आई? 

जांच में सामने आया है कि लूटी गई रकम हरसिमरन सोढ़ी की नहीं, बल्कि उनके परिचित रवि की थी। बताया गया कि रवि किसी निजी काम से बाहर गया हुआ था और उसने घर पर ताला लगाकर यह बड़ी रकम सुरक्षा के लिए हरसिमरन के पास रखवाई थी।

अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि रवि के पास 46 लाख रुपये नकद कहां से आए? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here