शेखावाटी और बीकानेर में सर्दी कम, पश्चिमी हवाओं से मिली राहत, पढ़ें पूरा तापमान रिपोर्ट

15
Rajasthan Weather Update

 

 

 

 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच किसी हद तक राहत उस समय दिखी जब एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हुआ। रविवार को इस सिस्टम के प्रभाव से जोधपुर, जैसलमेर और पश्चिमी भागों में आंशिक बादल छाए रहे, पर कहीं बारिश दर्ज नहीं हुई। पश्चिमी हवाओं व बादलों के कारण उत्तरी बर्फीली हवाओं की तीव्रता कुछ कम हुई और (Rajasthan Weather Update)कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ ठंड में थोड़ा आराम महसूस किया गया।

दिन में गर्माहट, रात में अभी भी तेज ठंड

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक यह कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आंशिक असर दिखाएगा। राज्य आज भी अधिकांश भागों में शुष्क रहेगा और आगामी एक सप्ताह तक मौसम सामान्यतः साफ रहने की संभावना है। रविवार को दिन का सबसे अधिक तापमान जोधपुर में 32.3°C दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.5°C रहा। इन बड़े तापमानांतरों के कारण दिन में गर्माहट और रात में तेज ठंड का फर्क महसूस हो रहा है।

राज्य के प्रमुख जिलों में न्यूनतम तापमान (रिकॉर्ड)

जिला/स्थान न्यूनतम तापमान (°C)
फतेहपुर (सीकर) 3.5
चूरू 6.3
सीकर 6.8
पिलानी 7.6
झुंझुनूं 7.2
सिरोही 7.3
चित्तौड़गढ़ 8.3
अजमेर 8.8
जालौर 8.8
भीलवाड़ा 8.6
श्री गंगानगर 8.5
जयपुर 9.0
कोटा 9.7
बीकानेर 10.2
अलवर 10.6
जैसलमेर 11.9
जोधपुर 12.5
बाड़मेर 13.0
करौली 6.4
दौसा 6.0

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, अगले 2–3 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इस प्रभाव से न्यूनतम तापमान में लगभग 2–3°C की बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे शीतलहर से सुस्ती में कमी आ सकती है। अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की उम्मीद कम है, पर आने वाले 3–4 दिनों में कई स्थानों पर रात का पारा 4°C से ऊपर जा सकता है और अधिकांश जिलों में तापमान करीब 10°C के आसपास रहने की संभावना है।

लोगों के लिए सलाह

  • रात और सुबह के समय ठंड बनी रहेगी — बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
  • दिन के समय तेज धूप का लाभ उठाकर बाहर निकलना सुरक्षित रहेगा, पर शाम के वक्त गरम कपड़े साथ रखें।
  • किसानों को पाले से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी जाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here