ABVP: जयपुर की हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट सदस्य और बांदीकुई से भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा के खिलाफ आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। (ABVP)प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला फूंकते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
क्या था मामला?
एबीवीपी के कार्यकर्ता सोमवार को अपनी सात सूत्रीय मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, तभी भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा वहां पहुंचे। जब कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर उनसे मिलने की कोशिश की, तो विधायक ने उनसे मिलने से मना कर दिया और कहा, “ज्यादा बकवास की तो गाड़ी चढ़ा दूंगा।” इस अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज पुतला फूंका और सरकार से उनकी मांगों को लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
ABVP की मांग
एबीवीपी के जयपुर महानगर मंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि विधायक की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी सरकार से मांग करती है कि विधायक भागचंद टाकड़ा को हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य के पद से हटा दिया जाए और वे छात्र कार्यकर्ताओं से माफी मांगें।
इस मौके पर केंद्रीय कार्य समिति सदस्य भारत भूषण यादव, महानगर के सह मंत्री निहाल सिंह गुर्जर, अभिषेक मीणा, मनु दाधीच, देवेश दाधीच, नवीन ओला, विकास शर्मा, लक्ष्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
NSUI की प्रतिक्रिया
वहीं, इस मामले पर NSUI राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा विधायक द्वारा छात्रों को धमकी देने की निंदा की और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन बताया। जाखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और उनकी अपनी छात्र इकाई ABVP के कार्यकर्ता भी अब भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, “अगर ABVP के कार्यकर्ता भी भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं हैं, तो आम छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा?” जाखड़ ने भाजपा को चेतावनी दी कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और छात्रों को धमकाने का प्रयास पार्टी को भारी पड़ेगा। NSUI ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


































































