सीकर पहुंचते ही मदन राठौड़ ने माहौल बदल दिया, बजट कांग्रेस पेपर लीक पर जाने क्या बोले

6
Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: सीकर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का शनिवार को सीकर पहुंचना सिर्फ एक औपचारिक दौरा नहीं रहा, बल्कि आने वाले बजट और सियासी संकेतों से भरा संदेश भी लेकर आया। जयपुर से झुंझुनू जाते समय गोकुलपुरा तिराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक(Rajasthan Politics) रतन जलधारी और जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ सहित कई नेता मौजूद रहे।

बजट से पहले भरोसे की बात

पत्रकारों से बातचीत में मदन राठौड़ ने आगामी केंद्रीय बजट को लेकर उम्मीदों का माहौल बनाया। उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों का नहीं, बल्कि गरीब, किसान, युवा और मध्यम वर्ग के जीवन को मजबूत करने वाला होगा। राठौड़ के मुताबिक, सरकार की सोच “अंतिम व्यक्ति तक विकास और रोजगार” पहुंचाने की है।

कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला

राठौड़ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए पेपर लीक और ओएमआर गड़बड़ी मामलों को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, “दोषी चाहे कितने भी बड़े क्यों न हों, बचेंगे नहीं। बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे।” उन्होंने साफ किया कि सरकार की मंशा किसी को संरक्षण देने की नहीं, बल्कि व्यवस्था को साफ करने की है।

मनरेगा और ग्रामीण रोजगार को लेकर राठौड़ ने कहा कि नई योजनाओं से गरीबों को रोजगार की वास्तविक गारंटी मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस शासन के दौरान मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए कहा कि पहले जॉब कार्ड का दुरुपयोग होता था, जबकि अब पारदर्शी व्यवस्था लागू की जा रही है। रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 करने को उन्होंने “सरकार की ठोस गारंटी” बताया।

यूसीसी और कोर्ट के फैसले पर संतुलित रुख

यूसीसी और नए कानूनों को लेकर जारी विवाद पर मदन राठौड़ ने संतुलित बयान दिया। उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। राठौड़ ने जोर देकर कहा कि भाजपा समाज को जोड़ने में विश्वास रखती है, न कि तोड़ने में, और सभी को समान अवसर देना ही सरकार की प्राथमिकता है।

सीकर दौरे के दौरान मदन राठौड़ का संदेश साफ नजर आया—एक ओर बजट से पहले जनता में भरोसा पैदा करना, तो दूसरी ओर कांग्रेस शासन पर तीखे सवाल खड़े करना। उनके बयान यह संकेत देते हैं कि आने वाले दिनों में भाजपा आर्थिक मुद्दों और भ्रष्टाचार दोनों मोर्चों पर आक्रामक रणनीति अपनाने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here