Rajasthan Politics: झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह की द्वितीय चरण की पदयात्रा के दौरान आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भावुक हो गईं। बुधवार (28 जनवरी) को मंच से संबोधन करते हुए उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के 35 वर्षों का सफर याद किया और झालावाड़ से जुड़े अनुभव साझा किए।
वसुंधरा राजे ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें अनमोल मोती जैसे साथी और सहयोगी मिले। उन्होंने मंच पर मौजूद अतिथियों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि (Rajasthan Politics)आज जिन बच्चों को वे देख रही हैं, उनकी उम्र राजा और उनके पोते विनायक के बराबर है और वे सभी उनके अपने हैं।
पहली बार झालावाड़ आई…
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि जब वे पहली बार झालावाड़ आई थीं, तब उन्हें यह तक नहीं पता था कि यह जिला कहां स्थित है। उस समय यहां हवाई पट्टी नहीं थी और सड़कों की हालत बेहद खराब थी। आज के हालात से उस समय की तुलना करना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि पहले सड़कों पर खड़े होना भी चुनौती भरा था, लेकिन आज जिले में सड़कों की स्थिति काफी बेहतर हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र की पानी सहित करीब 70 प्रतिशत समस्याओं का समाधान किया जा चुका है और शेष कार्य भी जनता के सहयोग से पूरे किए जाएंगे।
जन समस्याओं के समाधान का भरोसा
वसुंधरा राजे ने आमजन से मिलजुल कर काम करने की अपील करते हुए कहा कि जो समस्याएं झालावाड़ स्तर की होंगी, उनका समाधान जिला कलेक्टर के जरिए कराया जाएगा और जयपुर स्तर की समस्याएं सरकार तक पहुंचाकर हल की जाएंगी।
जनता से सीधा संवाद ही यात्रा…
सभा को संबोधित करते हुए सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों से सीधे मिलने का अवसर मिल रहा है। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्याएं सामने आएंगी, जिनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
झालावाड़ को मिला संतों का आशीर्वाद
वसुंधरा राजे ने बताया कि कोलाना हवाई पट्टी के कारण हाल ही में कोटा संभाग में आए संतों का प्रवास भी झालावाड़ में हुआ। उन्होंने कहा कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव हाल ही में यात्रा के दौरान झालावाड़ हवाई पट्टी से ही पहुंचे और विमान के जरिए रवाना हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नकलंग महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सांसद दुष्यंत सिंह की द्वितीय चरण की पदयात्रा को रवाना किया। दोपहर 12:30 बजे दर्शन और सभा के बाद करीब 1:30 बजे यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में जिलेभर के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।



































































